क्राइम ब्रांच लुधियाना द्वारा 30 किलो भुक्की, 1 लाख 10 हजार ड्रग मनी और ट्रक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार
लुधियाना (17 सितम्बर 2025) – माननीय पुलिस कमिश्नर लुधियाना के दिशा-निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच लुधियाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 किलो भुक्की, 1 लाख 10 हजार रुपये ड्रग मनी और एक ट्रक सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीसीपी इन्वेस्टिगेशन श्री हरपाल सिंह (पीपीएस) ने बताया कि एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन श्री अमनदीप सिंह बराड़ (पीपीएस) और एसीपी डिटेक्टिव-1 श्री हर्षप्रीत सिंह (पीपीएस) की अगुवाई में, इंस्पेक्टर बयंत जनेजा इंचार्ज क्राइम ब्रांच की टीम को एएसआई निर्मल सिंह द्वारा सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान संजय गांधी चौक, ताजपुर रोड पर चेकिंग के समय तीन आरोपियों – सुनील कुमार उर्फ रमन सिंह (52 वर्ष, टैक्सी चालक), दीपक कुमार उर्फ दीपु (30 वर्ष, ट्रक ड्राइवर) और गुरदीप सिंह उर्फ मोनू (38 वर्ष, ट्रांसपोर्टर) को गिरफ्तार किया गया।
इनके कब्जे से 30 किलो भुक्की चूरा पोस्त, 1 लाख 10 हजार रुपये ड्रग मनी और ट्रक नंबर PB10-GK-9011 बरामद किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 7 लुधियाना में एफआईआर नंबर 156/2025 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 15, 61, 85 में मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।---