खबर लुधियाना से ।

कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने ब्लॉगर कार्तिक बग्गन हत्या मामले को सुलझाया – दो आरोपी गिरफ्तार
 
 पुलिस कमिश्नर लुधियाना श्री स्वप्न शर्मा (IPS) ने जानकारी दी कि लुधियाना पुलिस ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (इन्वेस्टिगेशन) श्री हरपाल सिंह (PPS), अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (इन्वेस्टिगेशन) श्री अमनदीप सिंह बराड़ (PPS), अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस-1 श्री समीर वर्मा (PPS) और सहायक कमिश्नर ऑफ पुलिस (डिटेक्टिव-1) श्री हर्षप्रीत सिंह (PPS) की देखरेख में कार्तिक बग्गन हत्या मामले को सुलझाकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई CIA स्टाफ इंचार्ज अवतार सिंह, स्पेशल सेल इंचार्ज नवदीप सिंह और SHO दरेसी के नेतृत्व में की गई। स्वप्न शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त 2025 को रात करीब 10:45 बजे कार्तिक बग्गन को अज्ञात व्यक्तियों ने ICICI बैंक चौक, सुंदर नगर, लुधियाना के पास गोली मार दी थी। शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर थाना दरेसी में FIR नं. 80, दिनांक 24.08.2025, धारा 103, 109, 3(5) BNS तथा धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान CCTV फुटेज और खुफिया जानकारी से अमनदीप सिंह उर्फ सैम और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम को मुख्य आरोपी पाया गया।
● पुलिस की तीन विशेष टीमों ने मुख्य आरोपियों का पीछा करते हुए हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा तक दबिश दी और अंततः 10 सितम्बर 2025 को महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से दोनों आरोपियों को मानव एवं तकनीकी खुफिया मदद से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद मजिस्ट्रेट से ट्रांजिट रिमांड लेकर आरोपियों को लुधियाना लाया गया। तत्पश्चात लुधियाना कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की पुलिस हिरासत में अमनदीप सिंह उर्फ सैम से एक .32 बोर का देसी पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद।गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम से एक .315 बोर का देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (PB-91B-6187) बरामद।
दोनों आरोपियों की उम्र लगभग 25 वर्ष है और उनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आगे की जांच जारी है और बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने कहा कि लुधियाना पुलिस हर समय असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post